पिथौरागढ़, अक्टूबर 4 -- पिथौरागढ़। सीमांत में पशुपालन विभाग का खुरपका मुंहपका बीमारी की रोकथाम को टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर टीमों को रवाना किया। डिप्टी सीवीओ डॉ. लाल सिंह सामंत ने बताया कि आगामी 17नवंबर तक अभियान जारी रहेगा। इस दौरान टीमें घर-घर जाकर मवेशियों का टीकाकरण करेंगी। बताया कि जिले भर में कुल 35 हजार मवेशियों का टीकाकरण होना है। इनमें 14हजार गाय-भैस व 21हजार भेड़-बकरियां शामिल हैं। डॉ. सामंत ने बताया कि टीकाकरण के लिए 54टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने सभी टीमों को शतप्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायती राज अधिकारी हरीश आर्या, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी डॉ. मनोज जोशी, पशुचिकित्साधिकारी डॉ. प्रेमलता बसेड़ा, डॉ. दीक्षा डोभाल आदि मौजूद ...