बोकारो, मई 3 -- बोकारो जिले के जरीडीह थाना में शुक्रवार को 35 वे थानेदार के रुप में विपिन चन्द्र महतो ने निवर्तमान थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह से पदभार लिये। इस दौरान नये थाना प्रभारी विपिन चन्द्र महतो ने कहा कि क्षेत्र की जनता से सीधे संवाद स्थापित कर उसे नियम संगत जो भी हो किया जाएगा। उन्होने आम अवाम से अपील करते कहा कि बिना किसी संकोच से निर्भिक होकर अपनी समस्या थाना पहुंच कर रखे। उसे उचित न्याय मिलेगा। एक सवाल के जवाब में कहा कि 2018 में पहला पदस्थापन चाईबासा तथा दुसरा पोस्टिंग बोकारो जिला के नावाडीह में हुआ है। नावाड़ीह के बाद जरीडीह थाना में योगदान दिया है।इस दौरान जरीडीह थाना में पदास्थापित पुलिस पदाधिकारियो में हित नारायण महतो, परमानंद महतो, संजीव कुमार, निर्मल सिंह, विकास विश्वकर्मा, सुन्दर उरांव, सुनील टुडू व सुजीत कुमार शामिल...