मुंगेर, अक्टूबर 24 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि श्रीश्री आनंदमूर्ति जी के 104वां जन्मोत्सव पर जमालपुर में 35वें तीन दिवसीय विश्वस्तरीय ऐतिहासिक धर्म महासम्मेलन (डीएमएस) का आयोजन शुक्रवार से स्थानीय आनंद सम्भूति मास्टर यूनिट, बाबा नगर परिसर में समारोहपूर्वक किया जाएगा। करीब 25 देशों के करीब 12 हजार आनंदमार्गी, समर्थक, अनुयायी जमालपुर पहुंचे हैं। यहां भव्य पंडाल बनाया गया है। वहीं डीएमएस के पूर्व गुरुवार को करीब 3 बजे दोपहर से 72 घंटों का अंखड कीर्तन भी शुरू हो गया है। बाबा नाम केवलम महामंत्र जाप से डीएमएस स्थल गूंज उठा। तीन दिवसीय डीएमएस कार्यक्रम मिनट टू मिनट 24 अक्टूबर: सुबह 11 से 12 बजे दोपहर तक कलेक्टिव साधना, दोपहर 12 से 1 बजे तक पीपी दा का प्रवचन, 1 से 1.20 तक आवार्ता कीर्तन, शाम 5.30 से 6.30 तक धर्माचक्रा, शाम 6.30 से 7.30 तक सांस्कृति...