चतरा, अगस्त 11 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। शिला ओपी अंतर्गत शिला पोस्ट ऑफिस और गांव के आस- पास पौधारोपण किया गया है। यह पौधारोपण 35वीं वाहिनी एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों के द्वारा किया गया है। पौधारोपण का नेतृत्व वाहिनी के सामान्य उपनिरीक्षक अनिल कुमार और नरेंद्र सिंह नवाल कर रहे थे। शिला पोस्ट ऑफिस और गांव के आस-पास परिसरों में करीब 200 पौधे लगाए गए। जिसमें फलदार और छायेदार पौधे शामिल थे। पौधारोपण के पश्चात उसके संरक्षण और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया। कहा गया कि पेड़ पौधे मानव जीवन के अभिन्न अंग हैं। उसका सुरक्षा और संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है। पौधारोपण कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के जवान, शिक्षक और ग्रामीण शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...