रांची, नवम्बर 24 -- खूंटी, संवाददाता। एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 35वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में खूंटी की अंजु कुमारी का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 27 से 30 नवंबर तक हरियाणा के सोनीपत में आयोजित की जाएगी। जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। खूंटी की बेटी अंजु कुमारी बालिका वर्ग में प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। राजकीय बालिका विद्यालय की छात्रा अंजू कुमारी के इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर जिला कबड्डी संघ के संरक्षक विनय कुमार, कोच एवं सचिव आशा कुमारी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने बधाई दी है और उनके शानदार प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...