अररिया, नवम्बर 29 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटी की बेटी ने कमाल कर दिया है। उभरती कबड्डी खिलाड़ी सुरभि का चयन सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिहार की ओर से हुआ है। अब सुरभि राष्ट्रीय स्तर पर खेलती नजर आएगी। वे हरियाणा के सोनीपत में सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशीप में अपना प्रतिभा का लोहा मनवाऐंगी। सुरभि के चयन की सूचना मिलते ही परिवार, ग्राम वासियों सहित खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सुरभि बनस्थली विद्यापीठ जयपुर राजस्थान मे कक्षा नौ की छात्रा है। सुरभि के पिता निरंजन कुमार गुप्ता ऊर्फ संटू गुप्ता एक कपड़ा व्यवसायी हैं। जबकि मां कुमारी ममता घरेलू महिला है। संटू गुप्ता ने बताया कि अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 35 वीं जूनियर नेशल कबड्डी चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार सब जूनि...