नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- साल के अंत में मारुति सुजुकी एरिना (Maruti Suzuki Arena) ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। कंपनी अपने कई मॉडलों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्पेशल बेनिफिट दे रही है। हालांकि, ये ऑफर नए मारुति विक्टोरिस (Maruti Victoris) पर लागू नहीं हैं, लेकिन मारुति वैगनआर (Maruti Wagon R) पर इस महीने ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है। मारुति की इस कार पर इस महीने 50,000 रुपये से ज्यादा फायदा मिला है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- BaaS सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आएगी मारुति ई-विटारा, 5-स्टार सेफ्टी, रेंज 543 KMवैगनआर (Wagon R) पर 58,100 रुपये का फायदा मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली फैमिली कार वैगनआर (Wagon R) पर दिसंबर 2025 में पूरे 58,100 रुपये तक की बचत मिल सकती है। ये ऑफर का...