नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- मारुति सुजुकी ने नवंबर के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है। डिस्काउंट की लिस्ट में उसकी हाई माइलेज सेलेरियो भी शामिल है। इस कार पर कंपनी 52,200 रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। इस सेविंग पैकेज में 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस या 25,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस और 4,200 रुपए तक के दूसरे डिस्काउंट शामिल हैं। सेलेरियो की कीमत 4.69 लाख से 6.72 लाख रुपए के बीच है। यं कंपनी की हाई माइलेज कार भी है। इसके पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 26.68 km/l और CNG का 34.43 km/kg है।मारुति सेलेरियो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सेलेरियो में K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। ये इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंज...