नई दिल्ली, अगस्त 7 -- मारुति सुजुकी अपनी हाई माइलेज सेलेरियो कार पर इस महीने 83,913 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। अगस्त में ये कार खरीदने पर ग्राहकों को कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे फायदे मिलेंगे। साथ ही, कंपनी कार पर फ्री एक्सेसरीज भी देगी। कुल मिलाकर इसके डिस्काउंट में 44,000 रुपए (कैश + एक्सचेंज + स्क्रैपेज) के साथ 39,913 रुपए की कॉम्पलीमेंट्री किट भी शामिल है। इस कार का माइलेज काफी शानदार है। इसके पेट्रोल टैंक और CNG सिलेंडर को फुल कराने के बाद लंबा सफर तय किया जा सकता है। बता दें कि इसका पेट्रोल माइलेज 26.68 km/l और CNG से 34.43 km/kg तक है। वहीं, इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 5.64 लाख से 7.37 लाख रुपए तक हैं।मारुति सेलेरियो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सेलेरियो में K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिल...