नई दिल्ली, मई 14 -- मारुति सुजुकी मई में अपनी जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है उसमें उसकी मोस्ट माइलेज कार सेलेरियो भी शामिल है। इस महीने इस कार को खरीदनेपर 67,100 रुपए का फायदा मिलेगा। कंपनी इसके AMT वैरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। वहीं, MT और CNG वैरिएंट पर थोड़ा कम डिस्काउंट मिलेगा। सेलेरियो कंपनी की ऐसी कार है जिसे पेट्रोल टैंक और CNG सिलेंडर को फुल कराने के बाद आप 853Km का सफर तय कर सकते हैं। दरअसल, पेट्रोल से इसका माइलेज 26.68 km प्रति लीटर और CNG से 34.43 km/kg है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपए है।मारुति सेलेरियो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सेलेरियो में K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। ये इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन ...