नई दिल्ली, जुलाई 19 -- मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने अपनी लगभग सभी कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस लिस्ट में कंपनी की एरिना डीलरशिप पर बिकने वाली सेलेरियो भी शामिल है। सेलेरियो को उसके हाई माइलेज के लिए भी जाना जाता है। इस महीने आप इस का को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको 67,500 रुपए का डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके AMT वैरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। वहीं, MT और CNG वैरिएंट पर 62,500 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। सेलेरियो पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 26.68Km/l और CNG का माइलेज 34.43Km/kg है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 5.64 लाख रुपए से लेकर 7.37 लाख रुपए तक हैं।मारुति सेलेरियो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सेलेरियो में K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। ये इंजन 66 hp ...