कानपुर, नवम्बर 21 -- कानपुर। राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप रोजगार मेला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा की देखरेख में आयोजित मेले में अलग-अलग छह क्षेत्र की छह कंपनियों ने सहभागिता निभाई। मेले में लगभग 650 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इनमें से 349 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। चयनित अभ्यर्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेले का शुभारंभ संयुक्त निदेशक आरके मौर्य ने किया। अजय कुमार द्विवेदी, रिज़वान अहमद, विवेक शुक्ला, अमित दीक्षित, हिमांशु तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...