नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- मल्टीबैगर कंपनी शक्ति पंप्स इंडिया के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। शक्ति पंप्स के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 914.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 347 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर सोलर वाटर पंप्स की सप्लाई के लिए मिला है। शक्ति पंप्स इंडिया अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा भी दे चुकी है। कंपनी को मिले ऑर्डर के डीटेल्सशक्ति पंप्स इंडिया को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की मागेल त्याला सौर कृषि पंप योजना/पीएम कुसुम B के तहत 34,720 ऑफग्रिड डीसी सोलर फोटोवॉल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम्स (SPWPS) की सप्लाई करनी है। शक्ति पंप्स इंडिया के शेयरों में पिछले पांच साल में 2800 पर्से...