समस्तीपुर, अक्टूबर 19 -- समस्तीपुर। चुनाव के बेहतर संचालन को लेकर शनिवार को प्रशिक्षण कार्य जारी रहा। संत कबीर महाविद्यालय में द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया। प्रथम पाली में 692 महिला मतदान पदाधिकारियों को तथा द्वितीय पाली में 691 महिला पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं, होली मिशन मोहनपुर केंद्र पर प्रथम पाली में 1040 पुरुष तथा द्वितीय पाली में 1040 महिला द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पदाधिकारियों को मतदान दिवस पर अपनी जिम्मेदारियों, ईवीएम/ वीवीपैट संचालन की आदि प्रक्रिया से परिचित कराया गया। विशेष रूप से "मॉक पोल" की प्रक्रिया पर जोर देते हुए यह निर्देश दिया गया कि मतदान प्रारंभ होने से पूर्व कम-से-कम 50 मॉक वोट डाले जाएं, जिससे...