महाराजगंज, फरवरी 17 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। रोटरी क्लब की ओर से करमहा के सेमरहिया टोले में कैंसर जांच व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुल्का ने शुभारंभ करते हुए कहा कि रोटरी क्लब के सामाजिक कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि जब से वे जिले में आए हैं, रोटरी के सामाजिक कार्यों को देखते आ रहे हैं। समाज हित में रोटरी क्लब महराजगंज बेहतर कर रहा है। इस दौरान 344 मरीजों की जांच हुई और जरूरी दवा दी गई। क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट विंध्यवासिनी सिंह ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। संचालक सचिव देवेश कुमार पांडेय ने किया। क्लब के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने सभी का स्वागत किया। कैंप के संयोजक डॉ. जैनुल आबेदीन व सह संयोजक अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि स्वास्थ्य कैंप में कुल 344 मरीजों की जांच हुई। नेत्र सर्जन डॉ. बीए...