गिरडीह, नवम्बर 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना पर 11 से 15 नवम्बर तक विशेष कार्यक्रम होगा। राज्य स्तर पर प्रस्तावित गतिविधियों के अनुरूप जिले में परिसंपत्तियों का वितरण, पौधरोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद एवं जन-जागरुकता किए जायेंगे। सोमवार को बैठक में जानकारी देते हुए गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि 11 नवंबर को रन फोर झारखंड का आयोजन है। प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई जाएगी। 12 नवंबर को सुबह-ए-झारखंड चिन्हित स्थलों पर पारंपरिक नृत्य, 13 नवंबर को नो योर टूरिस्ट पैलेस कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली होगी। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार पोस्टर, बैनर एवं पंपलेट से किया जाएगा। 15 नवंबर को मुख्य समारोह होंगे। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। कह...