पलामू, नवम्बर 11 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिला के सतबरवा कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को बैंकर्स कमेटी की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार ने केसीसी स्वीकृत करने के मामले में धीमी प्रगति होने पर नाराजगी जाहिर की। बैठक का संचालन लीड बैंक मैनेजर ने किया। बीएओ संतोष ने बताया कि 344 केसीसी का फॉर्म ब्लॉक से भेजा गया था। इसमें मात्रा एसबीआई सतबरवा शाखा ने 25 आवेदनों पर विचार करते हुए क्रियान्वयन करके उन्हें लाभ दिया। जेआरजीबी सतबरवा और बकोरिया पीएनबी करमा सतबरवा ने संज्ञान नहीं लिया। बीएओ के अनुसार सतबरवा के बैंक किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत करने में पिछड़ गए हैं। 344 केसीसी फॉर्म के जगह पर 25 केसीसी स्वीकृत एसबीआई ने किया। बैंकर्स कमेटी ने अधिक से अधिक मुद्रा लोन तथा जेएसएलपीएस के सेल्फ हेल्प ग्रुप को आच्छादित करने तथ...