मैनपुरी, दिसम्बर 8 -- बिजली बिल राहत योजना ओटीएस का पहला सप्ताह बीत गया है। हेड क्वार्टर आगरा से जारी रिपोर्ट में ओटीएस योजना पंजीकरण में मैनपुरी सर्किल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। अधीक्षण अभियंता ने स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि हमें और बेहतर कार्य करना है सर्किल को प्रथम स्थान पर पहुंचाना है। जिसके लिए अधीक्षण अभियंता ने आवश्यक निर्देश दिए। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तहत 28 सर्किल आते हैं। जिसमें मैनपुरी सर्किल 1 से 7 तारीख तक 3427 ओटीएस पंजीकरण के साथ दूसरे स्थान पर है। 4076 पंजीकरण कर प्रथम स्थान पर फिरोजाबाद ग्रामीण सर्किल, 3416 पंजीकरण कर तृतीय स्थान पर फतेहाबाद सर्किल काबिज है। अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार ने कहा कि सभी टीमें सुबह 9 बजे फील्ड में निकले और नेवर पेड, लॉन्ग अनपेट बकाएदारों पर कार्रवाई कर उन्हें ओटीएस य...