गोरखपुर, जून 6 -- जंगल कौड़िया हिन्दुस्तान संवाद जंगल कौड़िया। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता एके द्विवेदी ने गुरुवार को जहदा ताल में 342 करोड़ रुपये की लागत से एसएसएफ बटालियन जवानों के लिए बन रहे भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इन्होंने भवन का ब्लूप्रिंट देखकर जरूरी सुझाव और दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने बताया कि यह भवन 50 एकड़ क्षेत्र में बनाया जा रहा है, जो गोरखपुर और आसपास के जिलों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करेगा। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अभियंता, सुनील सागर, अर्जुन मित्रा, अरविंद सिंह सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...