मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे में 3400 हेडमास्टरों की नियुक्ति किस कक्षा में हुई, इसकी जानकारी नहीं है। सूबे में दो तरह के हेडमास्टरों की बीपीएससी से नियुक्ति हुई है। एक से पांच के लिए प्रधान शिक्षक और अपग्रेड प्लस टू स्कूल के लिए हेडमास्टर नियुक्त किए गए हैं। इनको स्कूल संचालन से लेकर वित्तीय काम के लिए आवासीय ट्रेनिंग दी जा रही है। ई-शिक्षा कोष पर इन दोनों तरह के हेडमास्टरों को नाम के साथ किस कक्षा के लिए नियुक्ति हुई है, इसे टैग किया गया है। सूबे के 3400 हेडमास्टर किस कक्षा के लिए नियुक्त हुए हैं, इसमें टैग नहीं है। टैग नहीं होने के कारण इन हेडमास्टरों को ट्रेनिंग देना संभव नहीं हो पाया है। समीक्षा में यह सामने आने पर एससीईआरटी ने सभी जिले के डीईओ और डीपीओ को निर्देश दिया है कि इसकी जांच कराएं। बिना नियुक...