बगहा, मई 25 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । दशकों की उपेक्षित और बदहाल पड़े नगर निगम क्षेत्र के समीपवर्ती "संतघाट-मुक्तिधाम" का जीर्णोधार जल्द हो जाएगा। 34.63लाख की लागत से इसका जीर्णोद्धार होगा। शनिवार को नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने इसके नवनिर्माण का कार्यादेश सौंपा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान दर्जनों गणमान्य लोगों के अनुरोध के साथ ही सामाजिक संगठन मुक्ति धाम जीर्णोद्धार समिति के एजक्विटिव सुभाष रूंगटा के अनुरोध पत्र के आलोक में पर्यावरण सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए मुक्तिधाम के नवनिर्माण की योजना का कार्यादेश दे दिया गया है। पूर्णतया वैज्ञानिक व्यवस्था के अनुसार इस मुक्तिधाम का नवनिर्माण कराया जायेगा। जिसमें सामाजिक संगठन मुक्ति धाम जीर्णोद्धार समिति के अनुरोध पत्र में शामिल सुविधाओं को भी यथासंभव शामिल किया गय...