भदोही, अक्टूबर 29 -- भदोही, संवाददाता। जिले का सबसे हरा-भरा मार्ग भदोही-गोपीगंज को माना जाता है। सड़क के दोनों ओर छाएदार पेड़ लगाए गए हैं लेकिन अब वहां की हरियाली विकास की भेंट चढ़ रही है। हालांकि राहत की बात यह है कि अगले साल अक्तूबर के बाद वन विभाग उसे एक बार फिर हरियाली से आच्छादित करेगा। बता दें कि भदोही-गोपीगंज मार्ग के चौड़ीकरण को हरी झंडी देने का काम प्रदेश सरकार ने किया था। 14 किमी 230 मीटर की उक्त सड़क के निर्माण पर 34 करोड़ 41 लाख की धनराशि खर्च होगी। इन दिनों कार्य भी युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। अभी तक यह सड़क सात मीटर है जबकि चौड़ी होने पर यह 10 मीटर तक हो जाएगी। इससे दोनों तरफ से भारी वाहन एक साथ निकल सकेंगे। सड़क चौड़ी होने से गोपीगंज, प्रयागराज से ज्ञानपुर होकर भदोही, वाराणसी जाने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी। डबल लेन मा...