पीलीभीत, मई 13 -- गेहूं खरीद को लेकर सरकारी केंद्रों पर जहां सन्नाटा है तो वहीं आढ़तों पर रौनक सी है। हालांकि मई का माह जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है गेहूं की आवक अब कम होती जा रही है। जिले में तय लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 34.17 फीसद की गेहूं की खरीद की जा चुकी है। अब तक तय लक्ष्य के सापेक्ष 3.95 लाख कुंतल गेहूं की फसल की खरीद हो चुकी है। इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी गई है। जिले में सरकारी केंद्रों को देखने से पता चला कि केंद्रों पर अब गेहूं की आवक न के बराबर है। वहीं आढ़तों पर कुछ गेहूं यदा कदा आ रहा है। इससे गेहूं को सुरक्षित रखवाने के लिए पल्लेदारों को लगाया गया। वही सरकारी केंद्रों पर सन्नाटा रहा। पर आंकडों को देखें तो तय लक्ष्य 1.15500 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद के लक्ष्य के सापेक्ष जिले में 34.17 फीसद गेहूं की खरीद हो चुकी है। इसमें 3.95...