नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Current Infraprojects IPO : करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स आईपीओ आज बंद हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 41.80 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी 52 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, रिटेल निवेशकों के लिए यह आईपीओ 26 अगस्त 2025 को खुला था।34.14 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ कंपनी का आईपीओ 34.14 गुना सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल कैटगरी में यह आईपीओ 49.40 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, क्यूआईबी कैटगरी में 9.94 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। एनआईआई कैटगरी की बात करें तो यह आईपीओ 35.23 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें, कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 1 सितंबर 2025 और एनएसई एसएमई में लिस्टिंग 3 सितंबर को होगा।क्या है प्राइस बैंड? करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स आईपीओ का प्राइस बैंड 76 रुपये से 80 रुपये प्राइस...