बुलंदशहर, नवम्बर 7 -- स्याना तहसील क्षेत्र में स्याना-ऊंचागांव-भड़कऊ-नरसेना नहर पटरी मार्ग के शेष बचे हिस्से को चौड़ा करने पर 34 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव पर शासन ने हरी झंडी दी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि स्याना-ऊंचागांव-भड़कऊ-नरसेना नहर पटरी मार्ग का 25 किमी तक चौड़ीकरण का कार्य पूर्व से चल रहा है। ऐसे में शेष बचे 18 किमी लंबे मार्ग के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए 34.04 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था। इसके लिए अब शासन ने प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए 3.40 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। बताया कि इस धनराशि में सड़क की पांच साल तक देखभाल के लिए 78.92 लाख रुपये भी सम्मिलत हैं। ऐसे में सड़क निर्माण के बाद मरम्मत के लिए भी लोगों को परेशा...