नई दिल्ली, फरवरी 21 -- भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी वैगनआर का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि FY2025 के पहले 10 महीनों में मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) को 1,60,000 से ज्यादा खरीददार मिल गए। बता दें कि अप्रैल, 2024 से लेकर जनवरी, 2025 के बीच वैगनआर को डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 1,61,397 लोगों ने खरीदा। इस दौरान कई बार मारुति वैगनआर देश की नंबर-1 कार भी बनी। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी वैगनआर की बिक्री, फीचर्स, पावरट्रेन, कीमत और माइलेज के बारे में विस्तार से।इतनी है कार की कीमत फीचर्स के तौर पर कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स के साथ 14-इंच का अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबै...