बलरामपुर, जनवरी 15 -- बलरामपुर, संवाददाता। पति की मृत्यु के बाद महिलाओं को आर्थिक संबल देने वाली निराश्रित महिला पेंशन योजना जहां कई परिवारों के लिए सहारा बनी है, वहीं सत्यापन के दौरान इसमें गंभीर अनियमितताएं भी सामने आई हैं। जिले में योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के सत्यापन में खुलासा हुआ कि 705 ऐसी महिलाएं थीं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, बावजूद इसके उनके बैंक खातों में लगातार पेंशन की धनराशि भेजी जाती रही। इसके अलावा 24 महिलाएं पुनर्विवाह के बाद भी पेंशन का लाभ लेती पाई गईं। निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता दी जाती है, जो वर्ष में चार किस्तों में उनके खातों में भेजी जाती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में 30,410 महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही थीं। शासन के निर्देश पर कराए गए सत्यापन की ...