कौशाम्बी, दिसम्बर 10 -- जिले में नकली दवाओें का कारोबार लंबे समय से हो रहा है। खासतौर से कारोबारी युवाओं को निशाना बनाते हुए नकली सीरप भारी मात्रा में बेच रहे थे। डीएम व एसपी को लगातार इसकी गोपनीय सूचनाएं मिल रहीं थी। अफसरों के निर्देश पर बुधवार को एसओजी टीम ने बहादुरपुर में छापा मारकर परचून की दुकान से भारी मात्रा में दवाएं बरामद की। 34 हजार की दवाएं सीज की गई हैं, इनमें से दो दवाओं का सैंपल भी लिया गया है। जिले में लंबे समय से नकली दवा का कारोबार हो रहा है। कारोबारियों ने अचानक जिले के युवाओं को अपना शिकार बनाना शुरू किया। युवाओं के बीच कोरेक्स व कोडिन सीरप की भारी डिमांड को देखते हुए एक सिंडीकेट ने नकली सीरप की सप्लाई शुरू की थी। डिमांड बरकरार रही तो नकली दवाओं के सप्लायरों ने नकली इंजेक्शन भी सप्लाई शुरू कर दी थी। इसकी लगातार जानकारी ...