अंबेडकर नगर, नवम्बर 3 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। यूपी बोर्ड की नामावली, कोष पत्र और चालान की कॉपी अब तक डीआईओएस ऑफिस में जिले के 34 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने जमा नहीं की है। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने नाराजगी जताई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए अविलंब जमा करने का आदेश दिया है। अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई की बात कही है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने पत्र जारी कर कहा है कि जिले के 34 माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने अब तक हाईस्कूल एंव इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2026 में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षा नामावली तथा शैक्षिक सत्र 2025-26 की कक्षा नौ और 11 की अग्रिम पंजीकरण नामावली, कोष पत्र चालान अभी तक कार्यालय में अभी तक जमा नहीं किया है। उन्होंने इसे मान्यता नियमों के विपरीत बताया है। कहा है क...