सहारनपुर, मार्च 9 -- लखनऊ में 34 वर्ष पूर्व बेरोजगारी के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन करने वाले सहारनपुर के आठ कांग्रेसियों के गैर जमानती वारंट जारी हो गए हैं। कांग्रेसियों का कहना है कि उनको इस बीच कोर्ट से न कोई नोटिस आया और न ही कोई सूचना दी गई। इनमें से पांच की मौत हो चुकी है। बाकी तीन वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ कोर्ट में पेश होकर अब जमानत ली है। पीसीसी सदस्य नरेंद्र शर्मा ने बताया कि 34 साल पूर्व वह यूथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष थे। तब लखनऊ में विधानसभा भवन के सामने विनोद चौधरी तत्कालीन अध्यक्ष उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में भारी संख्या में युवाओं ने बेरोजगारी के मुद्दे पर धरना-प्रदर्शन किया था। पुलिस ने तब लाठीचार्ज कर दिया था, जिसमें कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हुए थे। सहारनपुर से उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी अश...