नई दिल्ली, जुलाई 5 -- Safex Chemicals IPO News: विशेष रसायन कंपनी सेफेक्स केमिकल्स (इंडिया) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लॉन्च करने की योजना बनाई है। दरअसल, कंपनी ने फंड जुटाने की मंजूरी लेने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। डीआरएचपी के अनुसार आईपीओ में 450 करोड़ रुपये के नए शेयरों का इश्यू और प्रमोटर्स, निवेशकों, अन्य विक्रय शेयरधारकों द्वारा 35,734,818 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का मिश्रण है। फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। बता दें कि एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को सेफेक्स केमिकल्स आईपीओ को संभालने के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में नियुक्त किया गया है।22 देशों में फैला है कारोबार सेफेक्स केमिकल्स (...