नई दिल्ली, फरवरी 19 -- Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले साल मानवता को शर्मसार और दिल दहला देने वाली घटना हुआ थी। 34 साल के युवक ने सात महीने की बच्ची का रेप किया था। कोलकाता की पोक्सो अदालत ने मंगलवार को उस व्यक्ति को पिछले साल नवंबर की इस घटना के लिए फांसी की सजा सुनाई है। बचाव पक्ष के वकील और सरकारी वकील ने तर्क दिया कि यह अपराध दुर्लभतम श्रेणी में आता है। बैंकशाल कोर्ट ने सोमवार को राजीव घोष नामक व्यक्ति को शहर के बुरटोला इलाके से बच्ची का अपहरण, बलात्कार और हत्या के प्रयास के लिए दोषी ठहराया। अंतिम दौर की दलीलें सुनने के बाद सजा की घोषणा की गई। विशेष सरकारी वकील बिवास चटर्जी ने कहा, "अदालत ने सोमवार को राजीव घोष नामक व्यक्ति को बलात्कार का दोषी ठहराया था। मंगलवार को अदालत ने मामले को दुर्लभतम अपराध की श्रेण...