नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- अपनी ईमानदारी की वजह से पूरे करियर के दौरान 57 बार ट्रांसफर होने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका कल बुधवार को रिटायर हो रहे हैं। 1991 बैच के अधिकारी अशोक खेमका को दिसंबर 2024 में परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में तैनात किया गया था और अब वह इसी पद से कल यानी बुधवार को सेवानिवृत्त भी होंगे। हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी खेमका को अपने तबादलों के लिए जाना जाता है। खेमका 2012 में उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने कांग्रेस नेता और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के जुड़े गुरुग्राम भूमि सौदे के म्यूटेशन को रद्द कर दिया था। म्यूटेशन जमीन के मालिकाना हक को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया का हिस्सा होता है।शुरुआती जीवन आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का जन्म 30 अप्रैल 1965 को कोलकाता में हुआ था। अपनी स्क...