प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 3 -- प्रतापगढ़। पौधरोपण अभियान के तहत वनविभाग की ओर से एक जुलाई से सात जुलाई तक वनमहोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत प्रतिदिन जन्म लेने वाले शिशुओं को वनविभाग की ओर से ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट दिया जा रहा है, साथ ही अभिभावकों को पौधे देकर उसे लगाने और संरक्षित करने का संकल्प दिलाया जा रहा है। अभियान के तहत गुरुवार को जन्म लेने वाले जिले के 34 शिशुओं को वनविभाग की ओर से ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट दिया गया। शिशुओं के माता-पिता को पौधे देकर उसे लगाने और संरक्षित करने का संकल्प दिलाया गया। डीएफओ जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अस्पताल और सीएचसी-पीएचसी में पैदा होने वाले शिशुओं को चिह्नित कर प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...