बक्सर, जून 16 -- गड़बड़ी जनवरी माह में सभी संवेदकों को दे दिया गया था कार्य आदेश विभाग नियम के अनुसार 31 मार्च तक कार्य कर लेना था पूरा बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के 34 सरकारी विद्यालयों में ससमय संवेदकों से एकरारनामा की प्रक्रिया नहीं की गई थी। इस कार्य में विलंब करने वाले सहायक अभियंता सुधीर कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की है। यह स्पष्टीकरण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) शारिक अशरफ ने मांगा है। निर्गत स्पष्टीकरण पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि संवेदकों से एकरारनामा की प्रक्रिया नहीं हो पा रही थी। इस कारण फरवरी माह में आपसे स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। परंतु आपके स्तर से टालमोटल का जवाब दिया गया था। साथ ही यह भी कहा गया था कि कनीय अभियंताओं का चयन अन्य विभाग से हुआ है। इस कारण एकरारनामा की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है।...