अयोध्या, जुलाई 26 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले के विभिन्न थाने में कर बकाया में 45 दिन से अधिक निरुद्ध वाहनों की नीलामी उत्तर प्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम के तहत सार्वजनिक नीलामी की गई। शुक्रवार को नीलामी 'जहाँ है जैसा है के आधार पर आरटीओ कार्यालय में उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) लखनऊ राधेश्याम की अध्यक्षता में कराई गई। शुक्रवार को आरटीओ कार्यालय में नीलामी में 35 वाहन शामिल थे। इसमें ट्रक, बस, टाटा मैजिक, टैंकर, ई-रिक्शा रहे। नीलामी से पूर्व सभी वाहन स्वामियों को नोटिस देकर टैक्स जमा करने का अवसर प्रदान किया गया था। जिसमें एक ट्रक मालिक ने बकाया कर जमा करके अपनी गाड़ी मुक्त करा ली थी। जबकि 34 वाहनों की नीलामी संपन्न कराई गई। उच्चतम बोली लगाने वालो को निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कराने के उपरान्त प्राप्त कर सकेंगे। नीलामी में कुल धनराशि 13 ...