सहारनपुर, अगस्त 2 -- सहारनपुर 34 वर्ष पूर्व विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने के मामले में नामजद कांग्रेसी लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए हैं। सहारनपुर के कई कांग्रेस कार्यकर्ता मामले में नामजद है। इससे पूर्व भी वारंट जारी होने पर कांग्रेसी अदालत में पेश हो चुके हैं। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने बताया कि 34 वर्ष पूर्व लखनऊ में विधानसभा के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विशाल प्रदर्शन किया था। इसके तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जो एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। पिछले दिनों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। तब इस मुकदमे के संबंध में पता चला था। सभी कांग्रेसियों ने वारंट रिकोल कराए थे। इसी मामले में तारीख लगने पर शुक्रवार को पूर्व पूर्व विधायक विनोद चौधरी के नेतृत्व में एमपी-एमएलए कोर्ट में लखनऊ ...