मुंगेर, फरवरी 1 -- मुंगेर। पूरबसराय थाना की पुलिस ने राजकीय मध्य विद्यालय रिफ्यूजी कालोनी मुसहरी के पीछे झाड़ी में छिपाकर रखा 34.86 लीटर विभिन्न ब्राण्ड के विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाजों में रिफ्यूजी कालोनी निवासी पवन कुमार और दिनेश कुमार शामिल हैं। थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर शराब की होम डिलेवरी करने जा रहे पवन कुमार को 2 बोतल विदेशी विदेशी शराब के साथ दिलीप बाबू धर्मशाला के समीप से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पवन ने दिनेश के साथ मिल कर शराब का कारोबार करने की बात कबूल की। पवन के निशानदेही पर झाड़ी में छिपाकर रखा विदेशी शराब जब्त कर दिनेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पूरबसराय थाना में संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों गिरफ्तार धंधेबाजों के विरूद...