देवरिया, जून 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। जमीन बेचने के नाम पर महिला समेत दो लोगों ने 34 लाख रुपये ले लिया। अब न तो वह जमीन दे रहे हैं और न ही रुपया ही वापस कर रहे हैं। इस मामले में एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। शहर के राघव नगर निवासी प्रेम नारायण तिवारी का आरोप है कि भूमि बैनामा करने के नाम पर महिला समेत दो लोगों ने 34 लाख रुपये ले लिया। जबकि इसमें कुछ जमीन पहले ही बेच दी गई थी। जानकारी होने के बाद मैंने अपना रुपया मांगना शुरू किया, लेकिन आरोपी पक्ष न तो रुपया वापस कर रहा है और न ही जमीन ही बैनामा कर रहा है। उल्टे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर रमेश सिंह व सुमित्रा देवी निवासीगण औराचौरी थाना कोतवाली के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवा...