कानपुर, जनवरी 16 -- सचेंडी, संवाददाता। उन्नाव के बांगरमऊ निवासी दुर्गेश कुमार त्रिपाठी की कानपुर चकरपुर मंडी में चबूतरा नंबर सात पर रुद्र ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फार्म है। उनके मुताबिक 13 अप्रैल 2024 से 24 मई 2025 तक बिनौर निवासी व्यापारी शुभम पांडे को 1 करोड़ 49 लाख का नारियल दिया था। जिसमें शुभम पांडे से 34 लाख 4 हजार लेना बाकी है, जो वह नहीं दे रहा है। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा बताया कि शुभम ने उनकी फर्म के नाम का दुरुपयोग कर 3 लाख 46 हजार रुपये भी हड़प लिए हैं। इस मामले में सचेंडी इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...