एटा, जुलाई 29 -- त्रिमूर्ति मानव सेवा समिति का चतुर्थ रक्तदान शिविर मंगलवार को नन्नूमल चौराहा संस्था कार्यालय पर हुआ। शिविर का उद्घाटन जिला कैमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद सिंह ने फीता काटकर किया। समिति अध्यक्ष मनोज कुमार जैन (बल्ले) ने बताया रक्तदान शिविर लगातार तीन वर्षों से लगाया जा रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि शिविर में हर वर्ष स्वैच्छिक से रक्तदान करने वाले रक्तवीर आते है। रक्तदान शिविर में समिति उपाध्यक्ष डॉ. राजेश सिकरवार, भाजपा युवा मोर्चा के नगर महामंत्री प्रदीप महाजन, भारत विकास परिषद् प्रणाम शाखा संयोजक राजीव सेठ, सचिव आकाश जैन, योगेंद्र जैन, रानू जैन, अभिषेक बघेल, अभिषेक जैन, अंकित जैन, सिद्धार्थ जैन, रिषभ जैन, शौर्य जैन, जुगनू जैन, यश सक्सेना, रिंकू दुबे, अनिल शर्मा, नितिन वर्मा मौजूद रहे। बांके बिहारी ब्लड बैंक के सहयोग से शि...