गाज़ियाबाद, जून 13 -- गाजियाबाद। जीडीए टीम ने शुक्रवार को मैनापुर में आवासीय और मोरटा में औद्योगिक विकसित हो रही 34 बाघा क्षेत्रफल में दो अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान भूखंडों की बाउड्री गिरा दी और सड़कें तोड़ डाली। इस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय लोग और विकासकर्ता ने जमकर विरोध किया। लेकिन मौजूद पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। जीडीए जोन तीन की प्रवर्तन टीम गुलधर रेलवे स्टेशन के पास मैनापुर पहुंची। जहां अनिल कुमार, नवीन कुमार, ओंकारनाथ, लोकेश त्यागी, एस चौहान आदि, छह खसरा संख्या पर करीब 24 बीघा जमीन पर अवैध कॉ़लोनी विकसित कर रहे हैं। टीम ने यहां बुलडोजर चलाकर अवैध कॉलोनी में विकसित की गई सड़कें उखाड़ दी। साथ ही भूखंडों की बाउंड्रीवाल भी तोड़ दी। फिर टीम ने मेरठ रोड स्थित मोरटा औद्योगिक क्षेत्र में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौ...