सीवान, नवम्बर 18 -- सीवान। जिले के सुरैला चंवर और कमलदाह सरोवर में पहली बार हुई पक्षियों की गणना होने के बाद अब प्रवासी पक्षियों की शरणस्थली के रुप में मेंहदार के कमलदाह सरोवर और सुरैला चंवर को विकसित किया जाएगा। इसके लिए कवायद भी अब शुरू कर दी गई है। जैसा कि विदित है कि इसी साल फरवरी महीने में वन विभाग की ओर से सीवान जिले के सुरैला चंवर और मेंहदार के कमलदाह सरोवर में प्रवासी पक्षियों की गणना कराई गई थी। इसी गणना के बाद से इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कवायद शुरू करने की योजना थी। अब बिहार विधान सभा चुनाव के बाद इसको लेकर पहल की जा रही है। इसी क्रम में डीएम डॉ. आदित्यप्रकाश की अध्यक्षता में जिला वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वन विभाग पक्षियों के संरक्षण ओर सवर्द्धन को लेकर कार्य ...