नई दिल्ली, अगस्त 4 -- Colab Platforms share: शेयर बाजार में लिस्ट कंपनी-कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयर में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एक बार फिर इस स्मॉल-कैप स्टॉक यानी कोलाब प्लेटफॉर्म्स में अपर सर्किट लगा। यह लगातार 34वां ट्रेडिंग डे था जब शेयर ने अपर सर्किट को टच किया। बता दें कि 18 जून से शेयर में यह तेजी जारी है। इस अवधि के दौरान शेयर लगभग 126% चढ़े हैं। इस बीच, 7 अक्टूबर, 2024 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर Rs.5.42 प्रति शेयर से, मल्टीबैगर स्टॉक ने 969% की छलांग लगाई है।अभी शेयर की कीमत कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयर की कीमत 60 रुपये से भी कम है। यह शेयर सोमवार को Rs.57.96 पर खुला, जो इसका 2% का अपर प्राइस बैंड है और पूरे कारोबारी सत्र के दौरान इसी दायरे में कारोबार करता रहा। इंट्राडे सौदों के दौरान स्मॉ...