अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्रिकेटर रिंकू सिंह को धमकी देने व रंगदारी मांगने के मामले में भले ही छह माह पुराना हो, मगर अब इसके संज्ञान में आने के बाद स्थानीय स्तर पर भी पुलिस सतर्क हो गई है। उनके घर के बाहर पुलिस तैनात की गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 34 दिन में तीन धमकी भरे मैसेज भेजे थे। इसमें लास्ट में लिखा था कि रिमाइंडर, डी-कंपनी। पकड़े गए आरोपी नावेद ने अपने बयानों में रिंकू सिंह की प्रचार टीम के मोबाइल फोन पर संदेश भेजने व रिंकू से पांच करोड़ रुपये मांगने की बात कही है। नावेद ने तीन संदेश भेजे थे। पांच फरवरी 2025 को सुबह 7.57 बजे भेजे गए पहले मैसेज में उसने लिखा- उम्मीद है आप ठीक होंगे। मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। खुशी है कि आप केकेआर टीम के लिए खेल रहे हैं। रिंकू सर, मुझे ...