सुपौल, मई 5 -- सुपौल। गेहूं खरीद का ग्राफ बढ़ाने के लिए इसबार 1 अप्रैल को ही क्रय केन्द्र खोल दिए गये। किसान सरकारी केन्द्रों पर गेहूं बेचने आए इसके लिए विभागीय स्तर पर हर तरह के जतन भी किये गये। लेकिन खुदरा बाजार में अच्छे भाव मिलने के कारण किसानों से क्रय केन्द्रों से दूरी बना ली। इसका परिणाम है कि 34 दिनों में महज जिले के 37 किसानों ने ही सरकारी केन्द्रों पर 581 क्विंटल गेहूं बेचे हैं। सहकारिता विभाग समितियों के लिए लक्ष्य नर्धिारित किया और किसानों से क्रय केन्द्रों पर गेहूं बेचने की अपील की गई। इससे पिछले साल की तुलना में स्थिति सुधरी। पिछले साल 31 मई तक गेहूं की खरीदारी हुई थी। नर्धिारित समय में महज 3 किसानों ने 32 क्विंटल गेहूं सरकारी केन्द्रों पर बेचा लेकिन इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 581 क्विंटल को पार कर गया। गेहूं खरीद मामले में सुपौल स...