लखनऊ, अक्टूबर 5 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन, वामा सारथी ने रविवार को 34 जिलों में पुलिस कर्मियों और उनके परिवारीजनों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगवाए। इसमें 9527 पुलिस कर्मी और उनके परिवार के सदस्यों की मेडिकल जांच डॉक्टरों ने की। जरूरत के हिसाब से कई तरह की जांच हुई और दवाएं वितरित की गईं। इस शिविर को लगवाने की पहल वामा सारथी की अध्यक्षा मीनाक्षी सिंह ने की। मीनाक्षी सिंह ने तीन महीनों में वामा सारथी की ओर से कई तरह के कैम्प लगवाए। पुलिस कर्मियों के परिवारीजनों के साथ संवाद किया। पुलिस कर्मियों के बच्चों की शिक्षा के लिए कई तरह के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। रविवार को 34 जिलों में लगे वामा वेलनेस कैम्प ने डॉ. लाल पैथ लैब्स के सहयोग से जांचें करवाई। मीनाक्षी सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के प्र...