मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सिवेरज व सड़क पुनर्निर्माण का काम पूरा होने के बाद शनिवार को लक्ष्मी चौक के पास बंद किए गए सड़क के एक लेन को खोल दिया गया। इसके बाद पहले की तरह दोनों लेन में वाहनों की आवाजाही होने लगी। स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत सड़क पर होनेवाले कार्यों को लेकर 25 सितंबर की रात 9 बजे से 27 सितंबर की सुबह 7 बजे तक लक्ष्मी चौक से ओम स्वीट्स तक ट्रैफिक को वन वे किया गया था। स्थानीय निवासी पूर्व मेयर सुरेश कुमार के मुताबिक लक्ष्मी चौक से लेकर बृजबिहारी गली तक पांच जगहों पर गड्ढे को दुरुस्त कर दिया गया है। हालांकि, कंक्रीट का काम पूरा होने के बाद वहां पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। यह लापरवाही है। तकनीकी तौर पर पर्याप्त पानी का छिड़काव नहीं होने पर रोड का संबंधित हिस्सा कमजोर होने से क्षतिग्रस्...