बरेली, अक्टूबर 12 -- पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आज 34 केंद्रों पर आयोजन हो रहा है। इसमें 15648 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक है। पहली पाली में अभ्यर्थियों को कड़ी तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया। सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस ली गई। परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन ने 34 स्टेटिक व 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त तीन स्टेटिक व चार सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में भी रखे गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...