नई दिल्ली, फरवरी 19 -- मारुति सुजुकी सेलेरियो हैचबैक देश के जवानों के लिए CSD के माध्यम से भी उपलब्ध हो गई है। कैंटीन से कार खरीदने वाले ग्राहकों को गाड़ियों पर लगने वाली GST में काफी छूट मिलती है, जिसके कारण कोई भी कार CSD ग्राहकों को सस्ते में मिल जाती है। मारुति ने हाल ही में एस-प्रेसो की सीएसडी कीमतों को अपडेट किया है। इसीलिए, आज हम यहां मारुति सेलेरियो के कैंटीन प्राइस की तुलना एक्स-शोरूम कीमतों से भी करेंगे, ताकि यह देखा जा सके कि CSD चैनल के माध्यम से सेलेरियो खरीदकर हमारे सैनिक कितनी बचत कर सकते हैं? नीचे मारुति सेलेरियो की सटीक वैरिएंट-वाइज सीएसडी प्राइस लिस्ट दी गई है।मारुति सेलेरियो की CSD और एक्स-शोरूम कीमत की तुलना मारुति सेलेरियो की CSD और एक्स-शोरूम कीमत की तुलना करने पर पता चलता है कि मानक एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में एस-प...